कोटा ।स्मार्ट हलचल/जय बाईसा राज राजपूताना संस्था की क्षत्राणियों के द्वारा लहरिया महोत्सव संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत की अध्यक्षता में धूमधाम से निजी रेस्टोरेंट में मनाया। संगठन की सचिव हेमलता हाडा ,जिला अध्यक्ष शशि चौहान,जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश सिसोदिया, कोषाध्यक्ष सुनीता राणावत ने मुख्य अतिथि रामगंजमंडी से कथा वाचक ममता चौहान ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम की शुरुआत की। लहरिया उत्सव में राजपूत महिलाओं ने डांस कंपटीशन में अलग-अलग प्रस्तुतियां दी। संस्था में अन्य समाज की महिलाओं ने भी अपनी डांस प्रस्तुति दी।
जिसमे डांस में प्रथम स्थान रेणु बाईसा ,द्वितीय स्थान शशि चौहान,तृतीय स्थान पर ममता चौहान ने जीता ।
ओर जय बाईसा संस्था की 2024 की लहरिया क्वीन की दो विजेता बनी मिस लहरिया क्वीन शालू भदौरिया ,ओर मिसेज लहरिया क्वीन आरती भाटी बनी ।
समाज की महिलाओं को प्रथम स्थान,द्वितीय,तृतीय आने पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 3 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए टैलेंट हंट प्रोग्राम का आयोजन किया। छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपनी प्रतिभाओं को दिखाया।
लहरिया उत्सव के प्रोग्राम में यह उपस्थित थे संगठन सचिव हेमलता हाडा, जिला अध्यक्ष शशि चौहान,जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश सिसोदिया,
कोषाध्यक्ष सुनीता राणावत, सहसचिव नीतू चौहान ,सलाहकार मंत्री रितु राठौर, लक्ष्मी सिसोदिया सारिका भदोरिया , आभा चौहान, वर्षा चौहान,शगुन कवर सिसोदिया, शकुंतला, अंतिमां ,नीनू बाईसा, दिव्या बाईसा, खुशी, परी, लवी, साक्षी, सुधा कवर,चांदनी,डोली ,हर्षवर्धन,आदि मौजूद रहे।