स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
उन्हैल कस्बे में शुक्रवार को श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप शाखा उन्हैल नागेश्वर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष ममता जैन अजय कुमार जैन को नियुक्त किया। उपाध्यक्ष शकुंतला बेन धर्मचंद जैन, सह उपाध्यक्ष ज्योति बाला पारस जैन, कोषाध्यक्ष ज्योति बाला अनिल कुमार जैन, सह कोषाध्यक्ष नेहा नेमीचंद जैन, सचिव सुनीता दिलीप कुमार जैन, सहसचिव नेहा पवन कुमार जैन, प्रचार मंत्री रीना दीपक कोठारी को नियुक्त किया। पारस जैन ने बताया कि इस वर्ष जैन सोशल ग्रुप शाखा उन्हैल के सदस्य के रूप में पांच और नए दंपति जोड़े गए। जिसमें मंगला भागचंद जैन, रूचिता अंकित जैन, काजल रजत जैन, दिव्या दीपक जैन, सुषमा पिंटू जैन। सभी नए कार्यकारिणी के सदस्यों को आगामी दिनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में शपथ दिलाई जाएगी।