भीलवाड़ा । हमीरगढ़ थाना पुलिस ने एक सात साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है । एस पी श्याम सिंह के निर्देशन में फरार और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत आरोपी को पकड़ा गया । थाना अधिकारी भंवर लाल ने बताया की आरोपी को पकड़ने के लिए मोबाइलों की लोकेशन के आधार पर और काफी तलाश करने के बाद 47 वर्षीय रामप्रसाद पिता भागीरथ जाट निवासी बामणिया थाना बनेड़ा को गिरफ्तार किया गया है । जो सात साल से फरारी काट रहा था और वांछित स्थाई वारंटी है । गठित टीम में कांस्टेबल शैतान सिंह, नेतराम और हरिराम की विशेष भूमिका रही ।