ओम जैन
स्मार्ट हलचल/श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय परिसर में मरीजों के हितार्थ चल रही भोजनशाला में अखिल भारतीय जैन सोश्यल श्वेताम्बर पद्मिनी ग्रूप चित्तौड़गढ़ ने सेवाएँ देकर मानव सेवा कार्य किया।ग्रुप अध्यक्ष पदमा पगारिया ने बताया की शुद्ध एवं सात्विक भोजन उपलब्ध कराने वाली विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से चल इस भोजनशाला में समय-समय पर आमजन अपनी सेवाएँ देकर मानव सेवा कार्य करते रहते हैं। इससे पूर्व भी ग्रुप अपनी सेवाएँ यहाँ देता रहा है।
ग्रुप की निशा सिंघवी, अक्षरा सिंघवी, राशि सिंघवी, तनीषा पटवारी, ग्रूप चेयरपर्सन सीमा छाजेड, उपाध्यक्ष वंदना अलावत, निशा मेहता, सुनीता सुराणा, रीना पटवारी, सुनीता पोखरना, रिंकू भड़कत्या, रेखा सिंघवी, सीमा सिंघवी, हर्षा पटवारी, मंजू नाहटा आदि ने सेवा कार्य किया।