अजीज भाटी
रोपां:- वैशाली नगर आगार डिपो की जयपुर से सांवलिया जी रोड़वेज बस आज से फिर चालू होगी। जानकारी के अनुसार शिव छिपा ने बताया कि वैशाली नगर आगार डिपो की जयपुर से सांवलिया जी चलने वाली रोड़वेज बस आज बुधवार 11 सितंबर से अपने तय समय दोपहर 2:45 बजे पर पारोली आएगी। वहीं अगले दिन सुबह सांवलिया जी से रवाना होकर 10:50 बजे पारोली पहुंचेगी। । जैसे कि बता दे कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से कई जगह नदी नालों में पानी आने की वजह से रोड़वेज बस बंद हो गई थी। जिससे सवारियों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।