इंटरनेशनल ओलंपियाड सिल्वर मैडलिस्ट कोटा के जयवीर को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
कोटा। स्मार्ट हलचल/इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड में सिल्वर मैडिल हासिल कर कोटा सहित देश का नाम रोशन करने वाले जयवीर को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विवेकानंद नगर स्थित जयवीर सिंह के घर पहुंचकर उन्हे माला पहनाकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। ईरान में आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड में कोटा के जयवीर ने उनके अंतराष्ट्रीय अनुभव साझा किए। जयवीर ने बताया कि वह आर्दश विद्यार्थी सेवा संस्था से जुडकर वह बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने में मदद करते थें,वह प्रति सप्ताह शुक्रवार व शनिवार को अपनी निशुल्क सेवा देकर समाज के पिछड़े बच्चों आगे लाने का कार्य करते थे। संस्थान के निदेशक अक्षय वैष्णव ने बताया कि संस्था द्वारा गाड़ियाँ,लुहार,नट आदि घूमंतुक प्रजाति के बच्चों को भी समय समय पर निशुल्क पढ़ाया जाता है। जयवीर ऐसे बच्चो को आगे लाने में अपना सहयोग गत दो वर्षो से दे रहे थे। शिक्षा मंत्री ने जयवीर सिंह के विश्व पटल पर कोटा का नाम अंकित करने व उनके समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा की और बधाई।