बेरा । भेरुलाल गुर्जर
भीलवाड़ा। सरोज देवी फाउंडेशन (SDF) द्वारा “मिशन–रसायन मुक्त खेती” के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले के किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी 2026, रविवार को किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 6 बजे बस द्वारा टोंकरवाड़, देवपुरा, नया खेड़ा, कंवलियास, सरेरी चौराहा एवं रायला होते हुए कोटा के लिए प्रस्थान किया जाएगा। कोटा में किसानों को गोयल ग्रामीण विकास संस्थान एवं श्री रामशान्ताय जैविक कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में जैविक एवं प्राकृतिक खेती के व्यावहारिक, टिकाऊ एवं सफल मॉडल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भ्रमण के पश्चात बस रात्रि 10 बजे तक वापस लौटेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को रसायन मुक्त एवं टिकाऊ खेती की ओर प्रेरित करना तथा प्राकृतिक कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सहयोग राशि ₹200 (यातायात व भोजन हेतु) निर्धारित की गई है। इच्छुक किसान 15 जनवरी 2026 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।













