भीलवाडा । भीषण गर्मी को देखते हुए गौ वंश तथा पशु पक्षियों के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए विश्व हिन्दू परिषद महानगर भीलवाडा के कार्यकर्ताओं द्वारा जल कुंडी की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया ।आयोजन संयोजक पंडित सुरेश पाराशर तथा पंडित जगन्नाथ ने बताया कि गर्मी के बढते प्रकोप को देखते हुए कोटा बाई पास रोड पर स्थित श्री कामधेनु बालाजी मंदिर परिसर मे निर्मित गौ सेवार्थ जल कुंडी मे जमी काई को साफ कर उसमे चूने तथा कल्ली से पुताई कर स्वच्छ पानी भरकर पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के इस आयोजन मे वि हि प महानगर कार्यकर्ता बाबू सिंह चौहान, मनोज पाराशर , रवि सोनी, उमा व्यास, रेखा सोनी, टीना सेन, शिवम वैष्णव, सहित अन्य कई कार्यकर्ताओ, स्थानीय निवासियों तथा श्री कामधेनु बालाजी मंदिर के व्यवस्थापको द्वारा सहयोग किया गया।