Homeभीलवाड़ाजल सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य- दाधीच

जल सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य- दाधीच

भीलवाड़ा । अखिल भारतवर्षीय दाहिमा (दाधीच ) ब्राह्मण महासभा, महिला प्रकोष्ठ, भीलवाड़ा की बहिनों द्वारा नगर विकास न्यास के सामने बस स्टाप, के बाहर जल मंदिर का शुभारम्भ समाज के गौरव रक्त वीर समाज सेवी विक्रम दाधीच के मुख्य आतिथ्य व जल मंदिर के निर्माण में सहयोग कर्ता भामाशाह रघुनंदन तिवाड़ी की अध्यक्षता में किया गया.शुभारम्भ करते हुए विक्रम दाधीच ने कहा की जल सेवा बहुत ही पुण्य कार्य है, दाधीच समाज की महिलाये इस के लिये बधाई की पात्र है।उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष सावित्री शर्मा ने बताया की इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन राधेश्याम शर्मा, घनश्याम शर्मा, रमेश शर्मा, अशोक पाटोदिया,ओमप्रकाश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा,प्रद्युमन तिवाड़ी जगदीश साथी, सरोज दाधीच, विमला पाटोदिया, मनोहर शर्मा, सुनीता तिवाड़ी, सुशीला व्यास, दुर्गेश नंदिनी शर्मा, विनीता व्यास,विमला शर्मा,अंजू दाधीच, रजनी दाधीच,सीमा जोशी,नीतू शर्मा, कान कंवर शर्मा, आदि उपस्थित थे. समारोह का सफल संचालन वरिष्ठ साहित्यकार अर्पिता दाधीच ने किया।

RELATED ARTICLES