चंबल परियोजना पंप हाउस सवाईपुर से इन गांवों में होती जलापूर्ति फिर भी प्यासे
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के गांवों में पेयजल आपूर्ति चंबल परियोजना के तहत जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से घर घर जलापूर्ति के दावे महज खानापूर्ति नजर आ रही है। पेयजल आपूर्ति सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत के सालरिया गांव में महज आधे गांव में जलापूर्ति हो रही हैं, वह भी टपकते नलों की टोंटी से ।ग्रामीण नारायण लाल सुवालका का कहना है कि राज्य सरकार के हेल्पलाइन न.181पर शिकायत करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया नही जलजीवन मिशन अधिकारियों ने सुध ली, जिससे पेयजल के दूरदराज जल स्त्रोतों पर भटकना पड़ रहा है, वही पूर्व में प्वाइंट के माध्यम से हो रही जलापूर्ति ही ठीक थी, जिसके कनेक्शन तो हटा लिए लेकिन घर घर नल से सुवालका मोहल्ला,राजपूत मोहल्ला में एक बूंद पानी भी नसीब नही हो रहा है ।
सवाईपुर क्षेत्र के इन गांवों में जलापूर्ति बाधित
सवाईपुर क्षेत्र के बोर्डियास, कुड़ी के आधे अधूरे भाग, खजीना, जाटों के सोपुरा की आधी आबादी, बडला ग्राम पंचायत के गांवों के कई मोहल्ले, सोपुरिया गांव की आधी आबादी सहित कई जगहों में प्वाइंट से कनेक्शन काट लिए लेकिन घरों में लगे नल की टोंटियां रीति हे । भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना को उच्च अधिकारी दरकिनार कर ध्यान तक नही देने से लोगो में बड़ा आक्रोश व्याप्त है।समय रहते ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति की सुध नहीं ली तो ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ते तापमान के साथ ही गुस्सा उबाल लें सकता हे।
ग्रामीणों का कहना
लोकसभा चुनाव के दौरान पेयजल आपूर्ति जिन मोहल्ले में व्यवस्थित इस दौरान पानी व्यर्थ बहा लेकिन चुनाव के बाद पुनः जलापूर्ति हो रही थी उसमे भी बाधित हो रही हे।जो राजनेतिक द्वेषता दर्शा रहा।विभाग को इस पर तुरंत एक्शन लेकर पेयजल आपूर्ति की मांग की है।
चंबल परियोजना अधिकारी का कहना
कोटड़ी चंबल परियोजना अधिकारी बलकेश का कहना है हमारा कार्य टंकियों तक पेयजल आपूर्ति हे।घर घर नल से जल का कार्य जल जीवन मिशन का है।