जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के सालरियाकला और राक्षी ग्राम के लोगों ने बुधवार को जल जीवन मिशन भर्ती में चयन प्रक्रिया में तथा सालरियाकला पंचायत में मनरेगा योजना में अनियमितता बरतने आरोप लगाते हुए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर के जांच की मांग कि है । सालरियाकला उपसरपंच राधेश्याम कुमावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास को सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि पंचायत क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत कार्यकर्ताओं के चयन अपने चहेतों का चयन करने का आरोप लगाया है साथ ही यह भी कहा कि चयन के लिए बैठक में केवल चार वार्ड पंचों को बुलाकर के चयन कर लिया गया अत चयन प्रक्रिया दुबारा करवाने की मांग कि है साथ ही पंचायत क्षेत्र के कोडलाई गांव में मनरेगा योजना के तहत कोडलाई धर्मी नाडी एवं खेल मैदान में कराए निर्माण कार्य में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग कि है वहीं राक्षी पंचायत में भी जल जीवन मिशन के तहत होने वाले चयन में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कि है उपखण्ड अधिकारी ने विकास अधिकारी को इन शिकायतों की जांच के निर्देश दिए हैं
ज्ञापन देने वालों में राजकुमार वार्ड पंच -4, कमला वार्ड पंच -6, पन्ना लाल वार्ड 10, शिवलाल गुर्जर, राजेश, महादेव, देवेन्द्र, विष्णु राम, सीताराम, देवीलाल कुमावत, महावीर ,नारायण कुमावत, हरिलाल गुर्जर, यादराम गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।