पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में ब्याज माफियाओं का आतंक कुछ ऐसा है कि ब्याज माफिया ब्याज के नाम पर लोगों से बड़ी रकम हड़पते है और जब पीड़ित नहीं दे पाते तब उनके ऊपर हमला कर गुंडागर्दी करते हैं ,उन्हें धमकाते है।कुछ ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला , जहां पर शहर के चपरासी कॉलोनी में मां – बेटे पर ब्याज माफियाओ ने हमला कर दिया। जिससे मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया , वहीं जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है। घायल नंदलाल शर्मा ने कहा कि हमारे लेनदेन का मामला था जिसमें लाडू लोहार से मैंने 20 हजार रुपये उधार लिए थे ,इसके बाद मैंने उसे ब्याज सहित 26 हजार 500 रुपए लौटा दिए लेकिन फिर भी वह मुझसे 20 हजार रुपए की ओर मांग कर रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है, इस बीच बुधवार को लादू लोहार अपने करीब 10 लोगों के साथ आया और धारदार हथियारों से मेरी मां और मुझ पर हमला कर दिया और मुझे जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गए । इन्होंने ब्याज का धंधा अपना रखा है इसके तहत यह लोगों से मारपीट करते हैं और ब्याज के नाम पर बड़ी रकम हड़पते हैं । हमले की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना क्रम की जानकारी ली । वही आपको बता दे की जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने भी सूदखोरों एवं ब्याज माफिया के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया है एवं आमजन से अपील भी कि है की बिना लाइसेंस के ऋण उपलब्ध कराने वाले सूदखोरों और ब्याज माफिया की अवैध गतिविधियों के बारे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर स्वयं उपस्थित होकर या जरिए व्हाट्सएप नंबर 87648 57007 पर जानकारी दे सकते है ।