राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे में जनझूलनी एकादशी महोत्सव में जन सैलाब उमड़ पडा। महोत्सव के दौरान दोपहर बाद कस्बे के बडा मंदिर,माली मन्दिर,श्री राम मंदिर, आचार्य मंदिर, कोठारी मंदिर के बेवाण को आकर्षक श्रंगार किया गया इसके बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें महिला पुरूषों ने भगवान के भजनों पर नाचते गाते जमकर अबीर उडाई । शोभायात्रा कुंड गेट पहुंची जहां भगवान को जल में झुलाया गया इसके बाद कथा व महा आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर मय जाप्ता के साथ कडी नजर रखे हुए थे ।