शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के बहकाखेड़ा में 20 मई को हुए जमीनों विवाद में मां बेटा सहित 3 पर जानलेवा हमला करने का 3 माह से फरार आरोपी को फुलिया कलां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया कि 20 मई को बहका खेड़ा में सिमाज्ञान को लेकर हुए विवाद में मां बेटा और भजीते पर ट्रेक्टर चढ़ाकर जानलेवा हमला करने का आरोपी जीवण पिता नेनु कुमावत निवासी बहका खेड़ा जो टॉप 10 जानलेवा हमले का आरोपी है पिछले 3 माह से फरार था।जिसे पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार किया।गौरतलब है की मामले में पुलिस पूर्व में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।