पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । काछोला थाना क्षेत्र के कंकरोलिया घाटी में जमीनी विवाद के चलते एक बुजुर्ग के साथ उसके ही सग्गे भाइयों और परिवार वालों ने मारपीट कर दी।मारपीट में घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया । घायल भेरू लोहार पिता बालू लोहार उम्र 62 वर्ष ने बताया कि उसका जमीन को लेकर उसके ही भाइयों से विवाद चल रहा है।वह अपने खेत से कृषि कार्य करके पैदल ही अपने घर जा रहा था इसी दौरान उसका भाई धर्मा पिता बालू लोहार,श्याम लाल पिता बालू लोहार,शांति पत्नी धर्मा लोहार,जमनी पत्नी बालू सहित एक दो अन्य जने आए और आते ही उसके साथ लात और घूंसो से मारपीट करने लग गए।मारपीट में उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर काफी गहरी चोटे आई।घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए उसके परिजन निजी साधन की सहायता से जिला अस्पताल लाए।जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल बुजुर्ग का इलाज जारी है।