Homeबीकानेरजमीअत यूथ क्लब बालोतरा के प्रथम सोपान व निपुण कैम्प का समापन...

जमीअत यूथ क्लब बालोतरा के प्रथम सोपान व निपुण कैम्प का समापन समारोह

जमीअत यूथ क्लब बालोतरा के प्रथम सोपान व निपुण कैम्प का समापन समारोह

स्मार्ट हलचल। गनी खान

बालोतरा। स्मार्ट हलचल।जमीअत उलमा ए हिन्द के तत्वावधान में भारत स्काउट एण्ड गाईड से मान्यता प्राप्त जमीअत उलमा ए हिन्द के अहम शोबा जमीअत यूथ क्लब के बैनर तले पाटोदी तहसील के मदरसा इस्लामिया तालीमुल कुरआन नवातला जिला बालोतरा में प्रथम सोपान व निपुण कैम्प गत 5 दिवस से संचालित था जिस का दिनांक 15 जून 2024 को मदरसा नवातला में जमीअत उलमा ए बालोतरा के जिला अध्यक्ष मौलाना बरकतुल्लाह साहब की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित हुआ जिस में रोवर व स्काउट ने तराना और फर्स्ट एड का प्रोग्राम पेश किया,कैम्प के LOC जनाब वाजअमन साहब ने जमीअत यूथ क्लब ओर भारत स्काउट्स एण्ड गाइड के इतिहास और कार्य के बारे में बताया और ट्रेनर मौलाना रिफाकत साहब ने 5 दिवसीय कैम्प की रिपोर्ट पेश की,जमीअत यूथ क्लब राजस्थान के प्रदेश कन्वीनर मौलाना इब्राहीम गफुरी ने स्काउट और रोवर को देश और समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की नसीहत दी और मौलाना अब्दुल रहमान साहब नवातला ने सभी रोवर और स्काउट्स के बुलंद हौसले को देख कर कामियाब प्रोग्राम के लिए मुबारकबाद दी, जिला कन्वीनर मौलाना इल्यास कासमी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 112 स्काउट और रोवर ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके हैं जिले का ये पांचवा ट्रेनिंग कैम्प है जिस में 21 स्काउट और 10 रोवर ने ट्रेनिंग हासिल की है और ये सफर आगे भी जारी रहेगा और हम ये यकीन दिलाते हैं कि जिला बालोतरा के स्काउट्स और रोवर राज्यपाल और राष्ट्रपति एवार्ड प्राप्त करेंगे इस मौके पर जिला कमिश्नर मौलाना हाशिम साहब ने इस बात का यकीन दिलाया है कि हमारा जिला जमीअत यूथ क्लब में प्रथम स्थान पर रहेगा। इन्शा अल्लाह,अंत में मुफ्ती रहमतुल्लाह साहब ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया खासकर दिल्ली से आए ट्रेनर और पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर नवातला सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार दुलानी, एक्टिव मेंबर निजाम खान टावरी, कासिम भाई ताज मीनार, यासीन दुलानी, बेसिक स्काउट मास्टर मौलाना अखलाक अहमद साहब अमन फेलो जिला बालोतरा, मौलाना अब्दुल सत्तार साहब,मौलाना शफी,मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना अरशद अमीनी, मौलाना फारूक टावरी,मास्टर मांझी खान बागावास,मास्टर इल्यास मीरपुरा मौलाना याकुब जालानी,मौलाना शरीफ जवाहरपुरा, मौलाना जमालुद्दीन कादरी, मौलाना अब्दुल्लाह और अन्य लोग उपस्थित रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES