बड़लियास ( रोशन वैष्णव)
स्मार्ट हलचल/बड़लियाय क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन के साथ ही आकर्षक झांकियां में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को नन्हे मुन्ने बालकों ने प्रदर्शित किया। वहीं धार्मिक स्थलों पर आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई। मन्दिरो में भगवान को विशेष श्रृंगारित किया गया बड़लियास कस्बे के गली मोहल्ले में नन्हें बालकों ने मंदिर व घरों के बाहर झांकियां सजाने में दिनभर व्यस्त रहे। घरों में अनेक भगवान की मूर्ति, तस्वीरों को एकत्रित करते हुए अनेक रूप में सजाकर कि ओर देर रात्रि में भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर आरती कर पंजीरी का प्रसाद चढ़ाया गया। बड़लियास के भगवान श्री चारभुजानाथ, मंदिर बगीची के बालाजी अस्थल मंदिर मुरली मनोहर मंदिर रामदेव जी का मंदिर लालबाई फूलबाई मंदिर सहित आकर्षक झांकियां सजाई गई। चारभुजा मंदिर प्रांगण में विशाल झांकियो में नन्हे मुन्ने बालकों के द्वारा कृष्ण लीलाएं उकेरी गई जिसे देखने के लिए झांकी स्थल पर जबरदस्त भीड़ उमडी। रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद ही लोगों ने व्रत उपवास खोले। श्रद्धालुओं ने देर रात्रि आरती के बाद पंजीरी का प्रसाद ग्रहण किया।