Homeभीलवाड़ाजनप्रतिनिधि कर्मचारी प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न ,मंत्री जोराराम कुमावत बोले समाज को...

जनप्रतिनिधि कर्मचारी प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न ,मंत्री जोराराम कुमावत बोले समाज को नशे से रहना होगा दूर

सुरेश चंद्र मेघवंशी

मोड़ का निंबाहेड़ा । मंदिरों की नगरी के नाम से विख्यात प्रसिद्ध धार्मिक स्थल झरना महादेव में रविवार को श्री सांवरिया कुमावत समाज संस्थान का जन प्रतिनिधि एवं कर्मचारी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ , पूरे जिले भर से कुमावत समाज के जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं भामाशाह सम्मिलित हुए , इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी पहुंचे , कुमावत समाज संस्थान की ओर से कैबिनेट मंत्री का सापा एवं माला पहनाकर स्वागत किया । रविवार को कुमावत समाज द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी प्रतिभा सम्मान समारोह में 300 से अधिक प्रतिभाओं एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया ,इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए आज के टेक्नोलॉजी के युग में उच्च शिक्षा के कारण ही हम आर्थिक रूप से सक्षम हो सकते हैं । वही समाज के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि हम सभी को नशे से दूर रहना चाहिए नशा पूरी पीढ़ी को बर्बाद करता है , नशे के कारण कहीं घर आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं , एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से मिटाने का आह्वान किया, कुमावत बोले सरकार बालकों को शिक्षा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं प्रत्येक परिवार से सभी बालकों को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाएं ताकि कंपटीशन की इस युग में हम सरकारी नौकरी हो या अन्य प्राइवेट सेक्टर में उच्च शिक्षा के बलबूते ही हम उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं , वहीं बच्चों को शिक्षा के साथ ही संस्कार से भी जोड़ना चाहिए और हमारी सनातन संस्कृति से भी हम सभी को जुड़े रहना चाहिए संस्कारी इंसान हर जगह प्रशंसा के योग्य होता है , वहीं इस कार्यक्रम में मांडल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने भी संबोधित किया, उदयलाल भड़ाना ने कहा कि मैं कुमावत समाज के साथ हर समय खड़ा हूं और आगे मैं सहयोग के लिए तैयार रहूंगा विधानसभा चुनाव में कुमावत समाज ने 95% मत भारतीय जनता पार्टी को दिया मुझे जीतने में आपकी समाज का बहुत बड़ा योगदान है कुमावत समाज शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा रहा , वहीं पूर्व विधायक नानुराम कुमावत ने सांवरिया मंदिर परिसर में डीएमएफटी फंड एवं विधायक मद से 30 लाख रुपए की सार्वजनिक सराय बनवाने की मांग की , पूर्व विधायक नानुराम कुमावत ने कहा कि यहां पर सार्वजनिक सराय बनने के बाद होने वाले सभी कार्यक्रमों में सुविधा होगी वहीं भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भी कुमावत समाज को रियायती दर पर सरकार द्वारा छात्रावास के लिए जमीन आवंटन करने की मांग की । मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत ने भी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विभिन्न समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया , वहीं विभिन्न सेक्टर में कार्यरत कुमावत समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं माला बनाकर स्वागत किया ।
वहीं मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कुमावत ने कहा कि सरकार गायों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर नंदी गौशाला खोलने का कार्य करेगी ताकि निराश्रित गोवंश दर-दर नहीं भटके , अब जनता को जागरूक करके सरकार के सहयोग से गौशाला खोली जाएगी ताकि गोवर्धन का गाय का संरक्षण एवं संवर्धन हो , वही राजस्थान में बढ़ते अपराध के बारे में बोलते हुए जोराराम कुमावत ने कहा कि पिछली सरकार के समय अधिक अपराध होते थे इस समय अगर आंकड़ों की ओर देखे तो राजस्थान में अपराधों में कमी आई है , इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में कुमावत समाज के प्रबुद्ध लोग एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । कार्यक्रम के प्रभारी डॉ तुलसीराम ने बताया कि आज के कार्यक्रम में समाज में जागृति, उन्नति, विकास और युवाओं के मार्गदर्शन के लिए यह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। युवाओं को आज के जमाने में विभिन्न तरह की आर्थिक दुर्घटनाओं से सावधान रहने की अपील की। इसका लक्ष्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाना और समाज के युवाओं को शिक्षित होकर आगे बढ़ कर मेहनत करके अपने परिवार का ईमानदारी संचालन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत ने समस्त अतिथियों और समाज की प्रतिभाओं का मान सम्मान किया और कार्यक्रम को आयोजित करने वाली कार्यकारिणी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल लाल अडानियां लक्ष्मीपुरा ने किया था। आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज के सिरमौर प्रभु लाल कुमावत पुलिस उपाधीक्षक गंगरार, कुमावत समाज के विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष शंकर लाल मेरावंडिया अहमदाबाद, ब्रजमोहन देतवाल धानेश्वर, रामेश्वर पीलोदिया चावंडिया, सोहनलाल माननिया झरना महादेव अध्यक्ष, दुर्गा लाल बंबोरिया दक्षिणी पश्चिमी जोन अध्यक्ष, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष बंसीलाल बंबोरिया, समाज के विभिन्न जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य बालूराम, पंचायत समिति सदस्य राजू लाल, मंजू देवी, सरपंच जगदीश झालरिया, गोपाललाल परासोली, रामनिवास गांगलास, सीमा देवी कंवलियास, संपत माननीय चावंडिया, प्रधानाध्यापक प्रभु लाल डॉ रमेश कुमावत डॉक्टर सुरेश कुमावत गिरदावर सोहनलाल, गिरदावर जगदीश चंद्र, भामाशाह परमेश्वर कुमावत नारायण कुंवाल, नारायण घोडेला, सुखदेव कुमावत, मुकेश कुमावत सीडीपीओ, भंवरलाल गोडला, लक्ष्मण लाल अध्यापक, सांवरिया लाल अध्यापक, देवी लाल अध्यापक, लक्ष्मण लाल पूर्व गिरदावर, वृद्धि चंद व्याख्याता, संपत लाल व्याख्याता आदि उपस्थित थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES