समारोह की व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप
हिण्डौन सिटी ।स्मार्ट हलचल|जाटव समाज द्वारा आयोजित पाँचवें जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बयाना रोड स्थित हिण्डौन जाटव बगीची में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न समितियों ने अपनी जिम्मेदारियों पर चर्चा की और कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
मदन मोहन भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मंच आकर्षण समिति, भामशाह समिति तथा सक्रिय कार्यकर्ता समिति के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई । प्रचार प्रसार के लिए चार वाहनों में माइक तथा चार लाउडस्पीकरों का उपयोग कर दो दिनों तक व्यापक प्रचार किया जाएगा।
समारोह के संयोजक ताराचंद जाटव ने बताया कि यह प्रतिभा सम्मान समारोह जाटव समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं,नवनियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। समाज के उभरते सितारों को प्रोत्साहित से युवाओं में उत्साह का संचार होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 05 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9बजे से बारोलिया पेट्रोल पंप के समाने होगा।
समाज के सक्रिय सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन समाज की एकता एवं प्रगति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।सभी ने एकजुट होकर कार्यक्रम की सफलता का संकल्प लिया। मंच की सजावट से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। वीडियोग्राफी का कार्य अमरसिंह बाबा जाटव बस्ती हिण्डौन द्वारा निःशुल्क रूप से किया जाएगा।
इस अवसर पर रिंकू खेड़ी हैवत, शिवसिंह, छल्लेश्वर,अमर सिंह बाबा, सतीश गागर,मनीष,गुट्टीराम,अनिल,शेर सिंह, नीरज,रविकांत,राजीव कलसाडिया,कमल ठेकेदार,अशोक प्रेमी,विजय,योगेश,राकेश जगरिया,विक्रम,सुनील,मदन मोहन भास्कर सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


