विक्रम सिंह
काछोला । जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के काछोला तहसील क्षेत्र के पुलिस थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी एवम स्टाफ के जवानों ने रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया ।थाना प्रभारी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व का पौराणिक एवं इतिहासिक दृष्टिकोण से काफी महत्व है उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक दृष्टि से रक्षा बंधन का इतिहास मेवाड़ से मेवाड़ की रानी कर्मावती को बहादुरशाह द्वारा मेवाड़ पर हमला करने की पूर्व सूचना मिली। रानी लड़ऩे में असमर्थ थी अत: उसने मुगल बादशाह हुमायूँ को राखी भेज कर रक्षा की याचना की। हुमायूँ ने मुसलमान होते हुए भी राखी की लाज रखी और मेवाड़ पहुँच कर बहादुरशाह के विरूद्ध मेवाड़ की ओर से लड़ते हुए कर्मावती व उसके राज्य की रक्षा की । थाना प्रभारी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर स्टाफ के सभी जवानों ने एक दूसरे की कलाई पर राखी का रक्षा सूत्र बांध कर अटूट विश्वास एवम रक्षा का संकल्प लिया साथ ही पुलिस थाने के जवानों के लिए खाना बनाने वाले भंवर लाल गुर्जर को थाने के सभी जवानों ने मुह मीठा करवाकर और नई पोशाक भेंट कर उत्साह वर्धन किया इस दौरान एएसआई बंशी लाल प्रजापत दीवान मोहन लाल मीणा रामेश्वर सोनी आसुचना अधिकारी हाकिम सिंह गुर्जर रामभान सिंह गुर्जर नितेश कुमार हरी सिंह मीणा गोपेश कुमार खुशराज मीणा मदन लाल आदि मौजूद रहे ।