Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़समता युवा संघ द्वारा जीवदयाणम सप्ताह मैं गौमाता को 5 क्विंटल लापसी...

समता युवा संघ द्वारा जीवदयाणम सप्ताह मैं गौमाता को 5 क्विंटल लापसी खिलाई गई

 

( बीमार गायों के अलग बाड़े के निर्माण के लिए एक लाख एकत्रित किए)

बन्शीलाल धाकड़

बड़ी सादड़ी अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा एक -राष्ट्र -एक संघ -एक -कार्य – एक स्वरूप के अन्तर्गत महत्तम महोत्सव मे आयोजित जीवदया सप्ताह मैं समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवदयाणम सप्ताह में सातों दिन जीवदया के अलग-अलग कार्य किए जा रहे हैं जिसमें समता युवा संघ के सभी सदस्यों का सहयोग लिया जा रहा है अध्यक्ष धनपाल मेहता ने बताया कि इसी क्रम में आज ओम शांति गौशाला में गौ माता के लिए 5 क्विंटल लापसी बनाकर गौ माता को खिलाकर सेवा कार्य किया गया आयोजन में साधुमार्गी जैन संघ महिला मंडल बहू मंडल समता युवा संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे अध्यक्ष धनपाल मेहता ने बताया कि वहां पर बीमार गायों को देखकर संघ के सभी सदस्यों के प्रयास एवं प्रेरणा से बीमार गायो के लिए सर्व सुविधा युक्त बाड़ा बनाने के लिए एक लाख रुपए एकत्रित किए गए इसमें गौशाला के संरक्षक विजयराज मेहता की और से 51000 जवाहरलाल मेहता 21000 एवं अन्य सदस्यों ने भी सहयोग राशि देकर एक लाख एकत्रित कर समता युवा संघ द्वारा जीवदयाणम की एक नई मिसाल पेश की है प्रथम दिन ओम शांति गौशाला में 400 से अधिक गायों को हरी घास खिलाई गई दूसरे दिन सभी कबूतर खानों में पक्षियों को दाना डाला गया तीसरे दिन कुत्तों एवं गायों को रोटी खिलाई गई प्रतिदिन अलग-अलग सेवा कार्य किए जा रहे हैं ओम शांति गौशाला के अध्यक्ष प्रकाश धाकड़ ने कहा कि समता युवा संघ द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य पूरे मेवाड़ में काफी सराहनी है पूरे वर्षभर अनेक सेवा कार्य किए जाते रहते हैं कार्यक्रम में साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मेहता मंत्री विमल कुमार दलाल पारस मोगरा ज्ञान चंद डांगी लालचंद मारू राजमल भण्डारी घासीलाल नागोरी प्रकाश मेहता प्रकाश धाकड़ समता युवा संघ अध्यक्ष धनपाल मेहता मंत्री टीनू मेहता आलोक मेहता हेमंत डांगी विकास मेहता मनीष मारू दिनेश मेहता पुष्पेंद्र झाला सुनील रांका चेतन मेहता अभिषेक नागोरी गौतम बक्शी मुकेश मेहता हस्तीमल रांका सुनील मेहता निशीत तातेड राहुल मेहता इंद्रा हर्षित मेहता मेहता संगीता मेहता उषा कंठलिया शेमलता भण्डारी सुनीता मेहता भावना तातेड हैमलता डांगी चेतना रांका विनीता मुनेत हंसा मेहता आदि उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES