Homeभीलवाड़ाझाड़ोल में हनुमान प्रतिष्ठा व स्वर्ण कलश स्थापना के साथ हुई विष्णु...

झाड़ोल में हनुमान प्रतिष्ठा व स्वर्ण कलश स्थापना के साथ हुई विष्णु महायज्ञ की पुर्णाहुति

झाड़ोल ,कोटड़ी
झाड़ोल गाँव में महंत दीपक पुरी महाराज के सानिध्य में चल रहे पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक विष्णु महायज्ञ में आज हुआ समापन सर्व प्रथम यज्ञाचार्य पण्डित विष्णु दाधीच उपाचार्य राधेश्याम सिखवाल ने आवाहित देवताओं का पूजन तथा हवन किया । फिर प्रतिमा व कलशों का अग्न्युत्तारण कर न्यास किये फिर प्रातः सवा 8 बजे साधु संतों तथा पंच पटेलों की उपस्थिति में मूर्ति प्रतिष्ठा व कलश स्थापना की जिसमे आसन माता ,खेड़ा खूंट माता,नृसिंह भगवान ,चारभुजा मंदिर ,शंकर भगवान गाँव के 6 मंदिरों में कलश स्थापना की साथ हरि बोल प्रभात फेरी निकली जिसमें अलग अलग मण्डली ने जगह जगह भक्ति मय माहौल बना दिया । सवा 11 बजे विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई । यज्ञाचार्य ने नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया तथा प्रकृति की रक्षा हेतु एक एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया । इस आयोजन में प्रधान यजमान सोनू गुजराती,जमना पुरी महाराज जंगजीत महादेव भीलवाड़ा ,कुशाल भारती महाराज , भवानी पुरी महाराज ओंकारेश्वर ,पुरुषोत्तम महाराज उज्जैन ,बीरम पुरी महाराज मांडल ,नारायण सिखवाल, राधेश्याम शर्मा, महेंद्र गुजर ,दसरथ शर्मा, सोहन प्रजापति,नारसिंह सहित ग्राम वासी उपस्थित थे

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES