आसींद । क्षेत्र के झालरा गांव के ग्रामीण इन दिनों दहशत के सांये में जीने को मजबूर है । पैंथर की चहलकदमी और दस्तक ने रात की नींद उड़ा रखी है । ग्रामीणों का कहना है की इन दिनों पैंथर को गांव में देखा जा रहा है जिसने एक बकरी को अपना शिकार बनाया लेकिन ग्रामीणों के चिलाने पर वह बकरी छोड़कर भाग गया । पैंथर ने कुछ दिन पहले भी एक बकरी का शिकार किया था । पैंथर का रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है । कई मर्तबा शिकायत करने के बावजूद वन विभाग की टीम अब तक पैंथर को नही पकड़ पाई है । जिसके चलते गांव के लोगो में रोष फैला हुआ है ।