भीलवाड़ा । जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर धर्मराज प्रतिहार, सहायक निदेशक के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चन्द्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव से संपर्क कर कारोई पुलिस के सहयोग से 3 बच्चों के बाल विवाह रुकवाए, हमीरगढ़ पुलिस के सहयोग से 2 बच्चो के बाल विवाह रुकवाए एवं प्रताप नगर पुलिस की सहायता से 1 बच्चे का बाल विवाह रुकवाया एवं मांडलगढ़ पुलिस की सहायता से 3 बच्चों के बाल विवाह रुकवाए, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के काउंसलर निर्मला पुरोहित, सुपरवाइजर राजेश कुमार खोईवाल, राधेश्याम गुर्जर, आनंद कुमार सुनारिया एवं केस वर्कर अरविंद वर्मा एवं सुमन साहू ने बाल कल्याण समिति एवं संबंधित पुलिस से संपर्क कर बाल विवाह रुकवाए। बाल विवाह करवाना एवं बाल विवाह में भाग लेना बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत एक अपराध है, बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन के 1098 नंबर पर दी जा सकती है, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता हैं।