Homeभीलवाड़ाज़िला कलेक्टर ने ख़ामोर में जलदाय विभाग के ठेकेदार द्वारा तोड़ी सड़को...

ज़िला कलेक्टर ने ख़ामोर में जलदाय विभाग के ठेकेदार द्वारा तोड़ी सड़को की शिकायत पर निरक्षण किया,अधिकारियों को लताड़ा,जल्द कार्य चालू करने के लिए निर्देशित किया

ज़िला कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ख़ामोर का किया औचक निरीक्षण , अनियमित कार्मिको के विरुद्ध कारवाई करने के दिये निर्देश।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जलदाय विभाग के ठेकेदार द्वारा 2 वर्ष से जलजीवन मिशन के तहत डाली लाइन के लिए सड़को की खुदाई की गई लेकिन वापस खोदी हुई सड़को की मरम्मत नही की गई जिससे खड्डे हो गए और आमजन परेशान हैं।ग्रामीण किशन वैष्णव ने गुरुवार को जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत से खस्ताहाल सड़कों को लेकर शिकायत की जिसके बाद जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को निरक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एससी श्रवण सिंह और एक्सईएन मयंक शर्मा को मौके पर बुलाया।इस दौरान उन्होंने पाइपलाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की अभी तक मरम्मत नही करने को लेकर लताड़ा तथा शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।ज़िला कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदार से बातचीत कर कार्य में तेजी लाने के लिए कहा और सख़्त रूप से निर्देश दिये कि जल्द से जल्द शेष कार्य पूर्ण करे। यह दौरा जल जीवन मिशन योजना के काम को सुचारू रूप से और समय पर पूरा करने के उद्देश्य से किया गया।
अधिकारियों ने संबंधित ठेकेदार को पाबंद कर आश्वासन दिया कि शेष पाइपलाइन एवं सड़क मरम्मत कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को असुविधा न हो।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का ओचक निरक्षण किया,अनुपस्थित कार्मिकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।

ख़ामोर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ज़िला कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मरीजों को मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्साधिकारी को मौसमी बीमारियों के लिए व्यवस्थाओं को और अधिक मुस्तैद रखने के लिए कहा।ज़िला कलेक्टर शेखावत ने अस्पताल में कार्मिको की उपस्थिति पंजिका की जाँच की तथा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमित रूप से बग़ैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के प्रति नाराज़गी जताते हुए सीएमएचओ को ग़ैरज़िम्मेदार कार्मिको के ख़िलाफ़ कारवाई करते हुए उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।ज़िला कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल में दिए जा रहे उपचार संबंधी फीडबैक लिया।जिला कलक्टर शेखावत ने ख़ामोर मे मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया तथा श्रमिको के लिए कार्य स्थल पर छाया, पानी एवं मेडिकल किट के बारे मे जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों से भी प्रतिदिन के टास्क, कार्य का समय तथा औसत मजदूरी एवं गत पखवाड़ों के भुगतान प्राप्ति के बारे मे जानकारी प्राप्त की तथा कार्यस्थल पर छाया, पानी, एवं प्राथमिक उपचार की दवाओं के किट की उपलब्धता जांची। जिला कलक्टर ने श्रमिको से रूबरू होते हुए अन्य रोजमर्रा की सामान्य सुविधाओं मे विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति के बारे में जानकारी भी ली।इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एससी श्रवण सिंह,एक्शन मयंक शर्मा सहित ग्रामीण व अधिकारी और कर्मचारी मोजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES