बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
स्मार्ट हलचल/निम्बाहेड़ा 30 सितंबर 2024 को यूनिट हेड श्री मनीष तोषनीवाल एवं हेड एच आर श्री प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में चल रहे ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के अंतर्गत जे.के. सीमेंट वर्क्स द्वारा सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व के तहत गांव बंगरेड़ा में पशुधन विकास परियोजना के तहत जे के सीमेंट द्वारा हरा चारा विकास फार्म हेतु ज्वार के बीज वितरण किया था।इन हरा चारा विकास फार्म के किसान कोमल चंद के फार्म पर जे के सीमेंट के पशु चिकित्सक प्रवीण कुमार व सहायक कृषि अधिकारी निंबाहेड़ा प्रियंका कटारा ने भ्रमण किया। व ज्वार की फसल की पैदावार बड़ाने व कीट नियंत्रण के लिए किसानों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही किसान के द्वारा तैयार केचुआ खाद की गुणवत्ता बड़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सी.एस.आर. प्रबंधक श्री मनीष कुमार ने बताया कि उक्त हरा चारा पशुओं की उत्पादकता बड़ाने व उत्तम स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है। उक्त भ्रमण में केंद्र प्रभारी बंसी लाल एवं प्रोजेक्ट आफिसर अरविंद सिंह व ग्रामीण विकास अधिकारी नंदकिशोर सोनी ,मोहन लाल की उपस्थिति थे तथा जे.के. सीमेंट के पशु चिकित्सक द्वारा दिये गये सलाह हेतु आभार व्यक्त किया |जे.के. सीमेंट के उक्त कार्य की सभी ने सराहना की|