कोटा, 5 मार्च 2025 |स्मार्ट हलचल /कोटा कलेक्ट्रेट पर भुगतान की मांग को लेकर चल रहा जे के फैक्ट्री के कर्मियों का अनिश्चित कालीन धरना आज 16 वे दिन भी जारी रहा। धरने के संचालकमजदूर नेता कामरेड नरेंद्र सिँह, कामरेड उमाशंकर ने बताया की जे के फैक्ट्री के मजदूरों के भुगतान की मांग को लेकर ओर फैक्ट्री की 227.17 एकड़ जमीन को सरकार द्वारा अधीन कर मजदूरों को उनका बकाया भुगतान करने का मामला विधानसभा मे भी गहराया बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधानसभा मे कोटा जे के फैक्ट्री के मजदूरों की आवाज को बुलंद किया जे के फैक्ट्री की बेशकीमती जमीन पर नजर गढाये बैठे भूमाफियों मे मची खलबली सरकार नहीं दे पा रही है सुप्रीम कोर्ट के आदेश कोकोटा की आमजनता व मजदूरों के हित मे लागु करने का जवाब मजदूर नेताओं का कहना है ज़ब तक सरकार सकारात्मक जवाब नहीं देगी ओर जे के फैक्ट्री के 4200 सौ कर्मियों का बकाया वेतन भुगतान नहीं कर देती हमारा धरना कलेक्ट्रेट के सामने युही जारी रहेगा।
16 वे दिन धरने को हबीब खान, नरेंद्रसिंह, उमाशंकर, अली मोहम्मद, अशोक सिँह,एडवोकेट अकरम भाई, कामरेड दुलीचंद बोरदा बानोबी, सीपीआईएम लाडपुरा की ब्रांच सैकेटरी रोशिया बानो, संजीता कालीचरण सोनी, गोपाल शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अराफ़ात जे के फैक्ट्री कि करोड़ो रुपयों कि जमीन का मालिक बना बैठा हैn जबकि आराफत फैक्ट्री चलाने मजदूरों के बकाये वेतन भुगतान चुकाने के लिए कि गई लीज डीड को पूरी नहीं कर पाया राज्य सरकार को अराफ़ात से लीज डीड खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट द्वारा 20 मार्च 2023 को दिए आदेश को राज्य सरकार क्यों लागु नहीं कर रही है इसलिए जे के फैक्ट्री के तमाम मजदूर/ कर्मचारी सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागु कराने ओर फैक्ट्री कि जमीन को अधीन करवा कर बकाया वेतन भुगतान सरकार से लेने कि मांग को लेंकर साथ ही जे के फैक्ट्री कि मशीनों को खुर्दबुर्द करने वाले अराफ़ात पर कानूनी कार्यवाही कराने के लिए अनिश्चित कालीन धरना लगाकर बैठे हुए ज़ब तक मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान नहीं होगा धरना जारी रहेगा।