ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ राजस्थान ‘जार’ के प्रदेश अध्यक्ष हरिबल्लभ मेघवाल ने प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेहरा एवं वरिष्ठ पत्रकार गोविंद त्रिपाठी की अनुशंसा पर गंगरार निवासी वरिष्ठ पत्रकार रमेशनाथ योगी को पर पुनः विश्वास जताते हुए फिर से उन्हें ‘जार’ के चित्तौडग़ढ़ जिलाध्यक्ष पद पर मनोनयन करते हुए जिले में संगठन कि कमान सौंपी।
प्रदेश अध्यक्ष मेघवाल ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रमेशनाथ योगी को कार्यकारिणी का शीघ्र गठन करने, संगठन को और मजबूत करने तथा पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगी ने संगठन एवं पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि योगी पूर्व में भी संगठन में जिलाध्यक्ष एवंं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष के पदों पर कार्य कर चुके हैं।
इस नियुक्ति पर संगठन के जिले भर के पत्रकारों ने हर्ष जताते हुए जिलाध्यक्ष बने योगी को बधाइयां दी, एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।