(गरिमा)
हरियाणा/हिसार :स्मार्ट हलचल/चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रशासन हिसार की ओर से एसीयूटी कनिका गोयल आईएएस ने शिरकत की। आयोजकों की ओर से इस अवसर पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एसीयूटी कनिका गोयल, आईएएस का स्वागत गौड पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत संबोधन करते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य सुनील सचदेवा ने मुख्य अतिथि का आयोजन समिति, जिला में स्थित सभी सरकारी आईटीआई से आए प्रधानाचार्य, वर्ग अनुदेशक, नेहरू युवा संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण श्योराण और राजकीय आईटीआई हिसार की प्रधानाचार्य प्रेम किरण ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। युवा महोत्सव में पहुंचे प्रतिभागियों तथा युवाओं को संबोधित करते हुए एसीयूटी कनिका गोयल ने युवाओं को देश के विकास के लिए जोश भरने व भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी ऊर्जा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन “उठो, जागो, रुको नहीं ” जब तक आपको सफलता न मिल जाए से बताया कि आधुनिक युग में युवा को ऊर्जावान होना चाहिए जिससे कौशल, शिक्षा और स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देते हुए उन्नति के पथ पर अग्रसर हो पाए। उन्होंने प्रतिभागियों व सभागार में उपस्थित युवाओं से रूबरू होकर प्रेरणार्थक संबोधन के माध्यम से नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने की सीख दी ताकि युवा मेहनत करके अपने सपनों को साकार कर सके। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ प्रवीण, प्रमोद मोर, वेदपाल और सदानंद ने किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के लिए पहुंची नन्हीं छात्राओं को मुख्य अतिथि ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के रजिस्ट्रार डॉ. पवन कुमार ने शिरकत की तथा दो दिन चले महोत्सव के प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया। उन्होंने युवा महोत्सव में पहुंचे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए युवाओं को अच्छे संस्कार व ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन जोरदार रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संपन्न होने पर युवा महोत्सव की जिला कोऑर्डिनेटर प्रेम किरण ने दो दिन चले प्रोग्राम में पहुंचे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेम किरण, कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण श्योराण, जिला युवा अधिकारी कोमल, नरेंद्र भाटिया, एनएसएस अधिकारी नरेंद्र दुहन, नरेंद्र यादव, भूपेंद्र दलाल, ऋतु अरोड़ा, राजबीर अधीक्षक, दीपक, सुमित, प्रदीप बूरा और आईटीआई के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।