Homeराजस्थानअलवरहर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

एजाज़ अहमद उस्मानी

 स्मार्ट हलचल|मेड़ता रोड क्षेत्र सहित जारोड़ा कलां, खेडूली, ढावा, दत्तानी, भूणांस, जैसास एवं जारोड़ा गूजरान गांवों में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, उमंग और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व को लेकर क्षेत्रभर में विशेष उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही विद्यालयों, सरकारी संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगे झंडे फहराए गए और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।
मुख्य समारोह पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जारोड़ा कलां में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेड़ता के पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा रहे, जिन्होंने विधिवत ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ, जिससे उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति का भाव उमड़ पड़ा।
विद्यालय परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। मंच और प्रांगण को तिरंगे गुब्बारों, झंडियों एवं आकर्षक सजावटी सामग्री से सुसज्जित किया गया, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रीय रंगों में रंगा नजर आया।
मुख्य समारोह में विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीतों, समूह नृत्य, नाट्य प्रस्तुतियों और प्रेरणादायक झांकियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अनुशासित परेड और सलामी के माध्यम से विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व की भावना व्यक्त की, जिसे उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासी, अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की महत्ता, लोकतांत्रिक मूल्यों, देश की एकता एवं अखंडता तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
समारोह का समापन राष्ट्र के प्रति निष्ठा, समर्पण और देश सेवा के संकल्प के साथ किया गया। 77वें गणतंत्र दिवस का यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक, भावनात्मक और स्मरणीय बनकर रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES