भीलवाड़ा । नसीराबाद,अजमेर में आयोजित 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता के लिए भीलवाड़ा टीम रवाना हुईं। संघ के सचिव नरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि टीम में अंडर 12 वर्ष बालिका वर्ग में 21 किलो में तनीषा कंवर,33 किलो में निर्जला मालावत, अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग में 39 किलो में पायल जाट, इसी परकार अंडर 12 वर्ष बालक वर्ग में 21 किलो में राजेश माली ,24 किलो में विनायक जोशी,27 किलो में गोविंद माली,33 किलो में विकास खींची,अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में 39 किलो में लक्की सिंह राजावत,42 किलो में अंशुल बलाई,45 किलो में विक्रम सिंह राजावत ,48 किलो में सुरेश जाट,52 किलो में कुलदीप सिंह, 60 किलो में ऋषि साहू भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला वूशु संघ के अध्यक्ष मुकेश खण्डेलवाल ने सभी खिलाड़ीयो को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। इस दौरान योगेश शर्मा,संकर पहाड़ियां संजय चंदेरिया,रवि मालावत, इंद्र जीत सिंह आदि मौजूद थे। टीम कोच सूर्यभान सिंह और टीम मैनेजर अंकित योगी होंगे।