शाहपुरा@(किशन वैष्णव) क्षेत्र के फुलिया कलां थाना क्षेत्र के खामोर चारभुजा मंदिर के पास स्थित महादेव ज्वेलर्स की दुकान सहित दो मकानों के अज्ञात चोरो ने ताले तोड़े।आस पास के मकान में सोए ग्रामीणों के जाग होने से चोर भाग छुटे,जानकारी अनुसार चारभुजा मंदिर के पास स्थित गोपाल सोनी की महादेव ज्वेलर्स की दुकान पर शनिवार रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात चोर दुकान के शटर को लोहे की सलबानी और पत्थर से ताले तोड़ कर अंदर घुसे दुकान में बैटरी के उजाले से सार संभाल कर रहे थे की आस पड़ोस के लोगो की जाग होने से भाग छुटे,ग्रामीणों के अनुसार 3 से 4 अज्ञात चोर मंदिर के पास दुकान के बार आए दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को लकड़ी से ऊपर उठा कर शटर के ताले तोड़े और शटर को ऊपर उठा कर अंदर घुसे और सार संभाल करने लगे बाद में ग्रामीणों की जाग होने से भाग छुटे वही गनीमत रही की गोपाल सोनी की दुकान के नजदीक ही एक दुकान और थी आभूषणों की थी लेकिन जाग होने से चोर वहा तक नही पहुंचे।पास स्थित एक मकान के भी ताले तोड़े तथा उसमे पड़ी लकड़ियां लेकर ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात करने पहुंचे लकड़ियां वही वारदात स्थल पर पड़ी मिली। चोरी के मामले की पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैमरे के अनुसार एक व्यक्ति जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था जिसके हाथ में बैटरी थी दुकान के शटर के नीचे से घुसा और सार संभाल कर भाग छूटा।किसी प्रकार की कोई चोरी की वारदात नही हुई।वही भारत वैष्णव तथा आसान मोहम्मद के मकान के भी ताले तोड़े। सूचना पर फुलिया कलां थाने से एएसआई महावीर मौके पर पहुंचे तथा मोका मुआयना किया और पास स्थित सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की पर खराब पाए गए।