भीलवाड़ा / शाहपुरा । पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर परेशान करने का मामला कोटडी के झाडोल गांव से सामने आया है,76 वर्षीय बुजुर्ग विधवा महिला बदाम देवी पति स्व रतनलाल गुजराती ने जिला कलेक्टर शाहपुरा को ज्ञापन के माध्यम से अपनी आपबीती बताई वही बुजुर्ग महिला पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां लिखित शिकायत के माध्यम से बताया झाडोल गांव में मेरी पुश्तैनी जमीन पर कुछ नामजद अशोक कुमार पिता नंदलाल गुजराती निवासी कोटडी,ममता पति अशोक गुजराती निवासी कोटडी,सत्यनारायण पिता मिट्ठू लाल गुजराती निवासी कोटडी,रामलाल पिता कजोड़ बलाई निवासी जाडोल,ने देवस्थान के नाम पर मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया महिला ने आरोप लगाया हमारी पुस्तेनी जमीन पर देवस्थान के नाम पर धीरे-धीरे अतिक्रमण करने लगे अब मुझे खेत पर जाने से भी रोका जा रहा है नामजद लोगों द्वारा आये दीन धमकी दी जा रही है कि खेत पर आए तो तुम्हारा बहुत बुरा हाल करेंगे महिला ने बताया मैं कुछ दिन पूर्व मेरे पुत्र जगदीश के साथ खेत की देखरेख करने गई थी तो वहां मौजूद नामजद लोगों ने हम सलाह होकर मेरे साथ गाली गलौज एवं धक्का मुक्की की वहीं मेरे पोत्र जगदीश को भी धमकाया कि तुझे झूठे मुकदमे में फंसा देंगे यह सब देख मैं अपने घर चलीआई और कोटड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन नामजद लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तब मुझे जिला कलेक्टर एवं पुलिस उप अधीक्षक के समक्ष आना पड़ा बुजुर्ग विधवा महिला ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।