दिनेश लेखी
खेरली ।स्मार्ट हलचल /कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर 68वीं जिला स्तरीय कबड्डी छात्र 17 व 19 वर्षीय प्रतियोगिता का उद्घाटन कर शुभारंभ किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन संजय गिजगढ़िया एवं अध्यक्षता उमेश जैन अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि डीएसपी जोगेंद्र सिंह राजावत व नपा उपाध्यक्ष संदेश खंडेलवाल रहे।
स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य महेश चंद गर्ग ने बताया कि 17 से 19 वर्षीय प्रतियोगिता में 45 टीमों के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं l प्रतियोगिता में मार्च पास्ट कैलाश चंद जाट शारीरिक शिक्षक के निर्देशन में किया। सहयोग में पीटीआई शिब्बो राम सोनी व मुख्य निर्णायक शिशुपाल शर्मा व अमनदीप सह संयोजक हरिमोहन चौधरी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ने सभी का आभार व्यक्त किय।
इस कार्यक्रम में सुमरन सिंह, कानाराम, गणेश पहाड़िया, मोहन सिंह, मेजर सिंह, सरदार सिंह, भागचंद मीणा सागर सामरिया शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे। मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक भूमिदत्त शर्मा कठूमर ने किया।