काछोला 28 जून -स्मार्ट हलचल/काछोला 132 केवि ग्रिड पर शनिवार को रखरखाव व मरम्मत कार्य होने के कारण 33 केवि काछोला,मानपुरा,झंझोला से जुड़े काछोला,राजगढ़,हरपुरा,थलकला,मानपुरा,महुआ,एवम झंझोला से सम्बंधित गांव काछोला,राजगढ़,जाल का खेड़ा,सरथला,थलकला,धामनिया,हरपुरा,जससुजी का खेड़ा,मानपुरा,गणेशपुरा,सुरडिया,कल्याणपुरा,महुआ,श्रीनगर,दौलपुरा,सरदार जी का खेड़ा,आदि गांव की विद्युत सप्लाई सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी।यह जानकारी बिजली विभाग के जेईएन विकास मीणा ने दी।