Homeभीलवाड़ाकाछोला क्षेत्र के थल कला ग्राम पंचायत के नाहरगढ़ में 50 बीघा...

काछोला क्षेत्र के थल कला ग्राम पंचायत के नाहरगढ़ में 50 बीघा चारागाह भूमि पर किया कब्जा, ग्रामीणों ने की कारवाई की मांग 

प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग, 5 दिन में समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी

काछोला (विक्रम सिंह) । क्षेत्र के नाहरगढ़ में शनिवार को ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर बढ़ते अवैध कब्जों को लेकर आक्रोश जताते हुए पंचायत प्रशासक को ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने बताया कि करीब 50 बीघा चारागाह भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से तारबंदी कर कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में नानूराम मीणा निवासी हाल मुकाम भीलवाड़ा के खिलाफ काछोला थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने कब्जे का विरोध किया तो भू माफिया ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, साथ ही बंदूक दिखाकर ST/SC एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी ग्रामीणों ने इस संबंध में काछोला थाने में अलग से रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीण मुकेश वैष्णव, रामचंद्र जाट, गोपाल जाट, दिनेश कुमार, कैलाश बेरवा, लादूलाल सेन, कमलेश कुमार, नारायणलाल जाट, गोपाल बेरवा, शंकरलाल, प्रकाशचंद्र सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 5 दिन के भीतर चारागाह भूमि को कब्जामुक्त नहीं कराया गया, तो ग्रामवासियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा
पंचायत प्रशासक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा चारागाह भूमि को दबंगों से मुक्त करवाने के लिए प्रशासन आवश्यक कदम उठाएगा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES