विक्रम सिंह
काछोला । काछोला क्षेत्र में बजरी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि थलकला व रूपपूरा के नजदीक रातों-रात सैकड़ों टन बजरी का अवैध भंडारण कर दिया गया । सूत्रों के अनुसार बनास नदी से भारी मशीनों की मदद से रातभर अवैध खनन कर बजरी निकालकर इसे मौके पर जमा किया जा रहा हे । जानकारी सामने आई है कि निर्माणाधीन थल-भोरण सड़क मार्ग में उपयोग करने के लिए यह बजरी स्टॉक किया गया है ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा बिना किसी अनुमति के बड़े स्तर पर बजरी भंडारण किया जा रहा है, जबकि फिलहाल काछोला क्षेत्र में न तो खनन की कोई लीज चल रही है और न ही परिवहन की आधिकारिक अनुमति जारी हुई है । ग्रामीणों ने इस कार्रवाई को बजरी माफियाओं और निर्माण कंपनी के गठजोड़ का परिणाम बताते हुए खनन विभाग व काछोला पुलिस से तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध बजरी स्टॉक को जब्त करने की मांग की है । ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो इस तरह का अवैध खनन पर्यावरण और राजस्व दोनों को नुकसान पहुंचाता रहेगा,इसलिए पुलिस ,खनिज विभाग व स्थानीय प्रशासन अवैध भंडारण को कब्जे में लेकर कारवाई करे।


