Homeभीलवाड़ाकाछोला ग्राम की सामाजिक समरसता बनी रहे- एसपी बंसल

काछोला ग्राम की सामाजिक समरसता बनी रहे- एसपी बंसल

Kachola social harmony

शाहपुरा पुलिस अधीक्षक बंसल ने काछोला थाने में की जनसुनवाई
काछोला 13 जनवरी -आम जन में विश्वास अपराधियों में भय के पुलिस वाक्यांश के तहत बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे की मदद करना आपसी प्रेम ,सदभाव, भाईचारा हमें एकता के सूत्र में भी पिरोता है यह बात काछोला थाने में पुलिस अधीक्षक शाहपुरा की जनसुनवाई कार्यक्रम में शाहपुरा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने कही उन्होंने कहा कि देश के लिए अच्छे समाज का निर्माण,एकता व आपसी सौहार्द,भाईचारे को मजबूत बनाकर एक मिसाल प्रस्तुत करें और आपके ग्राम काछोला की सामाजिक समरसता बनी रहे।जनसुनवाई के दौरान जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों,सीएलजी मेंबर्स ने काछोला तहसील की 8 ग्राम पंचायत को पुनः भीलवाड़ा जिले में शामिल करने का मुद्दा उठा और भौगोलिक स्थिति से अवगत करा कर बताया कि शाहपुरा एसपी कार्यालय, एसडीएम कार्यालय जहाजपुर, डिप्टी कार्यालय कोटडी, पंचायत समिति मांडलगढ़ होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही शाहपुरा जिले के लिए आवागमन के साधन भी समय पर उपलब्ध नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है वही काछोला शाहपुरा मार्ग को एमडीआर से जोड़ा जाए, सड़क मार्ग दुरुस्त कराया जाए,पुरानी चोरियों का खुलासा हो,काछोला हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर व फिजिशियन की नियुक्ति हो, गांजे में लिप्त युवाओं की पहचान कर नसेड़ी लत से दूर हो, बस स्टैंड चौराहे से बाईपास चौराहे पर एक नियमित पुलिसकर्मी की तैनात हो जिससे आवगमन सुचारू हो सके,काछोला थाने में पुलिस कर्मियों की पदों में बढ़ोतरी हो ,पुलिस वाहन को बदला जाए, कस्बे के बीचो-बीच पुराने थाने बिल्डिंग की रिपेयरिंग हो उसमें लगे वृक्षों की कटाई हो जिससे जनहानि से बचा जा सके, साइबर क्राइम पर रोक लगे वही एसपी बंसल ने आमजन को जागरूक रहने बात कही और पीड़ित अपनी रिपोर्ट दे जिससे कार्रवाई की जा सके, तालाब किनारे लगी अवैध मांस मछली की दुकानों को हटाया जाए, वही काछोला थाना क्षेत्र के सरथला ग्राम पंचायत के लटाला ग्राम में बीते 40 वर्ष से अधिक समय से अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होने पर एसपी बंसल ने जांच कर सम्मानित करने की बात कही। वही बंसल ने जनप्रतिनिधियों से कहा की 8 पंचायतों की समस्याओं की रिपोर्ट दे जिससे उच्च अधिकारियों को भेज सके,वही एसएचओ बिड़ला को जनसुनवाई में आई समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक कोटडी श्याम सुंदर विश्नोई,एसएचओ राजकुमार बिडला,माण्डलगढ़ प्रधान जितेंद्र कुमार मुंदडा,काछोला सरपंच रामपाल बलाई, पटवारी रामकिशन जाट, पूर्व उपप्रधान भैरूलाल जाट, उपसरपंच देवीलाल माली,सरथला सरपंच ब्रह्मा लाल कंजर, राजगढ़ सरपंच शिवलाल गुर्जर, सीआर प्रतिनिधि थलकला हरीश चौधरी,डॉ एन के सोनी,संदीप सोनी, भैरू लाल मंत्री,नंदलाल शर्मा, सत्यनारायण वैष्णव,वंश प्रदीप सिंह सोलंकी, बजरंग मंत्री, अब्दुल सलाम रंगरेज, रमेश चंद्र बसेर, संपत सिंह सोलंकी, उदय लाल धाकड़, राजेंद्र सिंह सोलंकी,भगवान मंत्री, वासुदेव पालीवाल,सत्य नारायण बलाई, मनीष मेघवंशी, राजेंद्र कुमार रेगर, कैलाश धाकड़,मोहम्मद साबिर रंगरेज,अरविंद डागा, राजा बाबू बसेर, छीतर गुर्जर,सहित आदि सीएलजी मेंबर,जन प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
दिया गार्ड ऑफ ऑनर-काछोला पुलिस कर्मियों ने शाहपुरा एसपी के आगमन पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
सीएलजी मेम्बर्स ने किया स्वागत -शाहपुरा एसपी बंसल का काछोला थाने के सीएलजी मेम्बर्स ने मेवाड़ी परंपरानुसार स्वागत किया
फोटो कैप्शन -कस्बे के काछोला पुलिस थाने में शाहपुरा पुलिस अधीक्षक जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए पुलिस अधीक्षक बंसल

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES