भीलवाडा । जैसलमेर में हुए राजस्थान फुटबाल संघ के चुनाव मैं जिला फुटबॉल संघ भीलवाड़ा के सचिव कैलाश चंद्र खटीक को दूसरी बार निर्विरोध कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया जिला प्रवक्ता दीपक खींची ने बताया कि चार साल के कार्यकाल में राजस्थान फुटबॉल को भारत में एक नई ऊंचाई ही नहीं मिली बल्कि एक नई पहचान बनाई है राजस्थान जूनियर गर्ल्स टीम ने नेशनल का किताब अपने नाम किया है और भारत की फुटबॉल में सबसे बड़ी ट्रॉफी संतोष ट्रॉफी बेस्ट जॉन प्रतियोगिता का राजस्थान में एक शानदार आयोजन किया है सीनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप में पहली बार राजस्थान टीम हवाई यात्रा करके केरल गई है 14 वर्ष बॉयज फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप राजस्थान मैं आयोजित की गई पिछले साल 17 वर्ष गर्ल्स फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप राजस्थान में आयोजित की गई इसके साथ ही भीलवाड़ा में फुटबॉल में सभी वर्गों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता वह राष्ट्रीय स्तरीय कैंप भीलवाड़ा में आयोजित किए गए हैं कोषाध्यक्ष बनने पर भीलवाड़ा में इस खुशी के मौके पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष लादू लाल तेली कोषाध्यक्ष ओम काबरा दुर्गेश जोशी कैलाश चंद्र कोठारी तेजपाल वर्मा सदिक पठान दिनेश सेन बनवारी लाल शर्मा अनूप तिवारी भेरूलाल जीनगर शंकर जीनगर अमित तिवारी कुणाल कुमार जगदीश बुनकर शेखर बेरवा लोकेश बुनकर महेश शर्मा सिद्धार्थ पोरवाल समस्त फुटबॉल खिलाड़ीयों ने बधाई दी