Homeभीलवाड़ाविद्युत ट्रांसफार्मर से डीपी और तांबा चुराने वाली गैंग का खुलासा, पांच...

विद्युत ट्रांसफार्मर से डीपी और तांबा चुराने वाली गैंग का खुलासा, पांच बदमाश गिरफ्तार

भीलवाड़ा । रायपुर पुलिस ने विधुत ट्रासफार्मर चोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया है । साथ ही चोरी की गई 1 विधुत डी.पी. व लगभग 98 किलो ताम्बा के तार जब्त किए है और घटना मे प्रयुक्त पिकअप गाडी जब्त भी बरामद की है । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशानुसार विधुत विभाग के लगे ट्रांसफॉर्मर/डी.पी. से ऑयल व कॉपर चोरी होने की वारदतो के खुलासे व चोरियों पर अकुंश लगाने के ए एस पी रोशन पटेल सहाडा व रितेश कुमार वृताधिकारी वृत्त गंगापुर के सुपरविजन में थाना अधिकारी राजेन्द्रसिह रायपुर ने टीम के साथ उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया । दिनांक 24.08.2024 को प्रार्थी रामलाल पिता गणेश सोनी निवासी कोट थाना रायपुर जिला भीलवाडा ने रिपेार्ट देकर बताया कि 23-24.08.2024 को भगवति माईन्स पर लगी विधुत डिपी (ट्रांसफॉर्मर) 315 केवीए से कॉपर व बॉक्स चोरी हो गया । उक्त मामले की जांच शुरू की ओर टीम ने कडी मेहनत और भरसक प्रयास कर 5 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से प्रकरण मे चोरी की गई विधुत डिपी का बॉक्स व ताम्बा के तार करीब 98 किलो सहित घटना मे प्रयुक्त पिकअप गाडी आरजे 30 जीबी 1814 को जप्त किया गया। पुलिस ने बताया की इस मामले में प्रवीणनाथ पिता भैरूनाथ योगी उम्र 21 साल नि कांवला विजयपुरा थाना देवगढ जिला राजसमन्द, दीपसिह पिता दल्लासिह रावत उम्र 23 साल नि कालापायरा थाना आमेट जिला राजसमन्द, गोपालनाथ उर्फ गोपाल लाल पिता उदयनाथ योगी उम्र 23 साल नि माकरडा थाना आमेट जिला राजसमन्द, गोरधननाथ पिता सुगनानाथ योगी योगी उम्र 35 साल नि. जीती थाना रायपुर जिला भीलवाडा और गोवर्धननाथ पिता मोहननाथ योगी उम्र 35 साल नि. कलालखेडी थाना रायपुर को गिरफ्तार किया गया है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES