ककरोलिया माफी चारभुजा नाथ को छप्पन भोग कल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ककरोलिया माफी गांव में चारभुजा नाथ मंदिर पर कल 30 जनवरी को छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा | राजाराम वैष्णव ने बताया कि उनके पुत्र बलराम वैष्णव के 1 वर्ष पूर्व घर में लक्ष्मी स्वरूप पुत्री का जन्म हुआ, प्रथम जन्मदिन दिवस पर कल 30 जनवरी प्रातः10:15 बजे चारभुजा नाथ मंदिर में छप्पन भोग सजाया जाएगा, वही प्रातः 11:15 बजे भगवान को छप्पन भोग का भोग लगाकर महा आरती की जाएगी । पुत्री के जन्म पर भी बलराम ने अपने गांव ककरोलिया माफी से बनकाखेड़ा मोचड़िया के मंड देवनारायण तक दंडवत यात्रा करते हुए पहुंचे थे ।।