जे पी शर्मा
बनेड़ा – विगत दिनों भीलवाड़ा जिले के हरिपुरा तिराहे पर स्थित एक ई मित्र संचालक पर हुए हमले के आरोपियों की दो दिन में गिरफ्तार कर के कड़ी सजा दिलाने एवं ई मित्र संचालकों को सुरक्षा दिलाने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने कि मांग को लेकर क्षेत्र के ई मित्र संचालकों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा
सोमवार को क्षेत्र के ई मित्र संचालकों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि 25 जनवरी को हरिपुरा चौराहे पर स्थित ई मित्र संचालक व बैंक मित्र कियोस्क संचालक प्रकाश वैष्णव पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था ई-मित्र संचालकों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने, पीड़ित ई मित्र संचालक के परिवार को राज्य सरकार द्वारा पांच लाख का मुआवजा दिलाने कि मांग कि है दो दिन में मांगे पूरी नहीं होने पर भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के समस्त ई मित्र संचालकों द्वारा 31 जनवरी से अनिश्चितकालीन ई मित्र की सभी दुकानें बंद रख कर के धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे इस दौरान दीपक पाटोदिया, हनुमान सिंह,किशन साहु , गोविंद बैरवा,महावीर तेली, विनोद कुमार सहित अन्य जने उपस्थित थे