बानसूर। स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस व कालिका पुलिस पैट्रोलिंग यूनिट ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए होटल व गेस्ट हाउसो मे बालिकाओ के साथ संदिग्ध परिस्थिति मे पाये गए 7 युवको को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा बालिकाओ व महिलाओ की सुरक्षा हेतु कालिका पुलिस पैट्रोलिंग का आरम्भ किया गया है। जिनकी पालना मे कोटपूतली बहरोड जिले में भी थाना स्तर पर कालिका पुलिस पैट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया है। कालिका पुलिस पैट्रोलिंग यूनिट द्वारा लगातार कॉलेज, स्कूल व मुख्य बाजार मे गश्त कर बालिकाओ व महिलाओ की सुरक्षा हेतु लगातार निगरानी की जा रही थी। जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 मनचलों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आमजन से अपील करतें हुए कहा कि यदि किसी बालिका व महिला के साथ छेड़खानी करने अथवा रास्ते चलते फब्तिया कसने की घटना होती है तो नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कन्ट्रोल रुम को टेलीफोन कर सूचित करे। जिससे मनचले लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। आगे भी पुलिस द्वारा मनचलो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।