– 69 स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी रहे तैनात
– परीक्षा में शामिल होने के पहले जूते चप्पल उतरवाने के साथ ही जूड़े भी खुलवाए गये
सुनील बाजपेई
कानपुर ।स्मार्ट हलचल/यहां बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और तलाशी के बीच यूपी पुलिस में सिपाहियों की भर्ती परीक्षा को सफल संपन्न कराया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। पहली पारी की यह परीक्षा सुबह 10 से 12:00 के बीच कराई गई ,जबकि शाम वाली परीक्षा का समय 3 से 5 बजे का निर्धारित किया गया है।
आज हुई सिपाही भर्ती की इस परीक्षा के दौरान सेंटर पर एंट्री से परीक्षार्थियों के जूते-चप्पल उतरवाए गए। यही नहीं लड़कियों का जूड़ा भी खुलवाया गया। परीक्षा केंद्र से 100 मीटर के दायरे की सभी दुकानें बंद कर दी गई है।
अवगत कराते चलें कि कानपुर में 23 से 31 अगस्त तक परीक्षाओं का आयोजन 69 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा। हर पाली में 25,800 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 69 स्टेटिक और 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक परीक्षा केंद्र में तैनात किए गए हैं। किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।