कानपुर के स्टैंड संचालक हत्याकांड में इंस्पेक्टर का तबादला ,चौकी प्रभारी समेत तीन सस्पेंड
Inspector transferred in Kanpur’s stand operator murder case, three suspended including outpost in-charge
Inspector transferred in Kanpur’s stand operator murder case
5 जुलाई की सुबह नौबस्ता थाना क्षेत्र के चौराहे पर हुई थी स्टैंड संचालक हरि करन सिंह की हत्या
सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/अवैध रूप से संचालित होने वाले ऑटो टेंपो स्टैंड में होने वाली वसूली को लेकर संचालक की हत्या के मामले में नौबस्ता के थाना प्रभारी को हटाने के साथ ही चौकी इंचार्ज ,हलका इंचार्ज सहित तीन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है।
डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने यहां बताया कि एसीपी नौबस्ता की जांच रिपोर्ट में पुलिस की लापरवाही का खुलासा हुआ है। इसके चलते तत्काल प्रभाव से नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश पांडेय को हटा दिया गया। वहीं, लापरवाही करने वाले चौकी इंचार्ज बसंत बिहार छत्रपाल सिंह, हल्का प्रभारी दरोगा सत्येंद्र सिंह और बीट हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।
अवगत करके चलें किनौबस्ता चौराहे पर 5 जुलाई की सुबह अवैध स्टैंड संचालन में हुए विवाद के बाद हनुमंत विहार निवासी हरिकरन सिंह (58) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस में मुठभेड़ के दौरान हत्यारे सौरभ को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा था।