Homeराजस्थानकोटा-बूंदीविद्यालय स्टॉफ सहित नन्हे- मुन्ने बच्चों ने बेटी के विवाह मे दिया...

विद्यालय स्टॉफ सहित नन्हे- मुन्ने बच्चों ने बेटी के विवाह मे दिया कन्यादान

नीरज मीणा

मंडावर।स्मार्ट हलचल/शहर के साइंस कैम्पस स्कूल के स्टॉफ सहित नन्हे- मुन्ने बच्चों के द्वारा जरूरतमंद बेटी की शादी मे कन्यादान कर सहयोग किया गया। स्कूल निदेशक विजय झालानी ने बताया कि सोमवार को साइंस कैम्पस स्कूल के नन्हे- मुन्ने छात्रा- छात्राओं सहित स्कूल स्टॉफ ने मंडावर निवासी रुकमणी देवी पत्नी स्वर्गीय पिल्लू हरिजन की सुपुत्री चीनू हरिजन का विवाह नाटोज निवासी मिठ्ठन ठेकेदार के पुत्र विजेंद्र के साथ 12 नवम्बर को तय हुआ है,लेकिन चीनू के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उसकी मां रुकमणी देवी शादी की व्यवस्थाओ को लेकर परेशान थी।जिसे लेकर साइंस कैम्पस स्कूल के छात्रा- छात्राओं एवं स्टॉफ के द्वारा विवाह मे सहयोग के उद्देश्य से मदद करते हुए कन्यादान स्वरूप 21 हजार रुपए नकद व कपडे सहित बर्तन रुकमणी देवी हरिजन एवं उनके रिश्तेदारों को स्कूल परिसर मे शॉल ओढ़कर एवं साफा पहनाकर सम्मान करते हुए भेंट किए गए। वहीं मंडावर में लोगों ने इस कार्य की सराहना की,साथ ही स्कूल निदेशक विजय झालानी ने कहा कि भविष्य मे भी जरूरतमंद बेटियों के विवाह के लिए स्कूल परिवार हमेशा सहयोग करता रहेगा। इस अवसर पर विवेक अग्रवाल,राकेश पटेल सहित स्कूल स्टॉफ व छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES