करंट लगने से व्यक्ति की मौत।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के फुलिया कलां थाना क्षेत्र के बावड़ी गांव में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई।फुलिया कलां थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की मृतक रामलाल बैरवा निवासी बावड़ी की पत्नी कंचन बैरवा ने रिपोर्ट दी की शुक्रवार रात्रि करीब 9 बजे घर पर बिजली के तार से करंट लगने से रामलाल की मृत्यु हो गई।शनिवार सुबह मृतक के शव को फुलिया कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।