मांडल — क्षेत्र के के चमनपुरा ग्राम में मकान पर काम करते समय करंट लगने से श्रमिक की मौत हो गई। हाइवे चोकी प्रभारी नंदराम ने बताया रविवार सुबह निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय लोहे का एंगल वहा से गुजर रही 11000 वोल्ट की लाइन को छू गया जिससे श्रमिक अर्जुन मीणा उम्र 27निवासी धरियावद प्रतापगढ़ के करंट लग गया उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सोपा।