मांडल — अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन लाल और स्थानीय विधायक उदयलाल भडाणा ने कस्बे के उप जिला चिकित्सालय में लगी नई एक्सरे मशीन का लोकार्पण किया। रविवार को उप जिला कलेक्टर और विधायक ने चिकित्सालय में एक्सरे मशीन का शुभारम्भ किया । पिछले कई महीनो से पुरानी मशीन खराब होने से क्षेत्र के मरीजो को एक्सरे करवाने के लिए भीलवाड़ा जाना पड़ रहा था। इस मशीन के चालू होने से अब लोगो को यही पर एक्सरे की सुविधा मिलने लग जायेगी जिससे उन्हें तुरन्त इलाज और समय की बचत होगी। इससे पहले राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निम्न प्रस्तावों का अनुमोदन एवं स्वीकृत किया गया। जिसमे मुख्य चिकित्सालय की सुरक्षा की दृष्टि से 3 गार्ड की नियुक्ति बायोकेमिस्ट्री जांच एचआईवी की जाँच हेतु एलिसा मशीन आदि जांचो के उपकरण की मांग उच्च स्तर तक पहुचाने ब्लड स्टोरेज के लिए लाइसेंस आम जन की सुविधा को देखते हुए दवा वितरण के लिए एक काउंटर और चालू करना मोर्चरी में मृत शरीर को रखने के लिए डीप फ्रिज लगाना मोर्चरी का निर्माण करवाना इसके साथ ही नव निर्मित चिकित्सालय का काम धीमी गति से चलने पर ठेकेदार को तय सीमा में चिकित्सालय बना कर देने के लिए कहा गया आदि मांगे बैठक में रखी गई। इसके साथ ही नए बन रहे चिकित्सालय के मोके पर जाकर भी देखा और दिशा निर्देश दिए। वहा पर बरसात के पानी की निकासी को देखते हुए पीछे की और बड़ा नाला बनाने की बात कही गई जिससे बरसात का पानी नही भरेगा। इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्साधिकारी चैतन्य पूरी गोस्वामी चिकित्साधिकारी डॉ माहेश्वरी गोपाल सारस्वत लाल कृष्ण सेन मनीष शर्मा चिकित्सक और चिकित्सालय के कर्मचारी आदि मौजूद थे।