करेड़ा। राजेश कोठारी
जिला कलेक्टर नमित मेहता के द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम में रविवार को अवकाश के बाद भी उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत, पुलिस थाना में कमरों की सफाई कर श्रमदान किया व साथ ही परिसर की सफाई कर उसे स्वच्छ बनाया गया । इस दौरान उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर, तहसीलदार सोहन लाल शर्मा, थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर अपने अपने कार्यालय में शपथ दिलाते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए नवाचारों की शुरुआत की ।